फैशन डिजाइन के कपड़े ,मास्क की सिलाई कर परिवार का चला रहे खर्च

Image SEO friendly
गोण्डा। कोरोना काल मे महिलाओ ने चलाया घर का खर्च।गांव में सिलाई सेंटर की स्थापना कर स्कूल का ड्रेस की सिलाई,मास्क की सिलाई कर रहीं है। बिजली बिल वसूली कर मुश्किलों से निजात पा ली है।महिलाओ का कहना है कि कोरोना के मुश्किल दिनों में हम लोगो को कोई परेशानी नही हुई,घर के पुरुषों को जब कार्य नही मिल रहा था तो हम लोगों ने ड्रेस की सिलाई,फैशन डिजाइन की सिलाई,मास्क सिलाई के बिक्री कर घर का खर्च चलाया जिससे कोरोना के मुश्किल दिनों में भी हम लोगो को कोई परेशानी नही हुई है।
Image SEO friendly

Post a Comment

0 Comments