गोंडा। नगर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज निवासी रेल कर्मी राजेंद्र कपूर वरिष्ठ तकनीकी सहायक द्वारा एक महिला के साथ फर्जी शादी रचा कर एक माह तक अपने घर पर ले लाकर शारीरिक शोषण करने के बाद छोड़ने के मामले में महिला की तहरीर पर राजेंद्र कूपर वरिष्ठ तकनीकी सहायक डीजल शेड गोंडा और उसकी दो बेटियां प्रियंका कपूर अंकिता कपूर के खिलाफ महिला थाने मुकदमा दर्ज कर हो गया है।
महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत में कहा कि राजेंद्र कूपर निवासी मारवाड़ स्कूल साहबगंज बड़गांव मेरे घर दर्जनों बार आकर मेरी मां से कहा कि मेरी पत्नी का देहांत हो गया है। मैं रेलवे में डीजल शेड पूर्वोत्तर रेलवे में वरिष्ठ टेकनीशियन के पद पर डीजल शेड गोंडा में कार्यरत हूं। मेरी दो बेटियां अंकिता और प्रियंका बाहर रहकर पढ़ाई कर रही है। मुझे खाना बनाने में दिक्कत हो रही है। इस पर मेरी मां शादी करने के लिए राजी हो गई। बीते 24 मार्च 2024 को शादी करने के लिए कचहरी मजिस्ट्रेट के यहां सादी के लिए बुलाया। जहा पर धोखाधड़ी कर एक सरकारी स्टांप पेपर पर मेरी फोटो और अपनी फोटो लगा कर नोटरी करा दिया। फिर दुख हरण नाथ मंदिर में कुछ लोगो के सामने शादी कर के अपने घर ले गया।जहां एक माह तक साथ में रखा इस के बाद दोनों बेटियां अंकिता और प्रियंका आ गई जिन के साथ मिलकर प्रताड़ित करने लगे। इस के बाद घर से भगा दिया। और वापस नहीं लाया बाद में दुख हरण मंदिर में ले जाकर पंचायत भी कराया।इसके बाद भी रखने को राजी नहीं हुआ। तहरीर पर महिला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
0 Comments
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।