गोण्डा ।। आज गोंडा स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के द्वारा सम्मानित किया गया। कि निजी विद्यालयों के संचालन में आ रही कठिनाइयों के संबंध में आज दिनांक 18/07/2025 दिन शुक्रवार को सायंकाल 4:00 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से निजी प्राइवेट विद्यालयों के संचालन संबंधी कठिनाइयों के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी से शिष्टाचार भेंट की गई और उन्हें निजी विद्यालयों की समस्याओं से अवगत कराया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी में संचालन के संबंध में आ रही कठिनाइयों के संबंध में उन्होंने निदान करने का आश्वासन दिया। बैठक में यू डायस पोर्टल संबंधी समस्याओं पर और जनपद में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय जिन्होंने मान्यता हेतु ऑनलाइन आवेदन कर रखा है, उन्हें विद्यालय संचालन करने का अधिकार दिया जाय। जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में तैनात लिपिक और सभी विकास खण्ड में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उनके स्थानांतरण की बात की गई। विगत कई वर्षों से एक ही पटल पर कई लिपिक के पटल बदलने और खंड शिक्षा अधिकारियों के स्थानांतरण की भी बात की गई। शिक्षा विभाग में प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों का शोषण किया जा रहा था। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत की गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रबंधकों को आश्वासन दिया कि हम सभी आपके साथ है। जिला अध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में 70% निजी विद्यालयों का योगदान है। प्रदेश के मध्यम वर्ग व निर्बल वर्ग के बच्चे इन छोटे-छोटे प्राइवेट स्कूल में अध्ययन कर रहे हैं। इनका अधिकारियों के द्वारा मानक के नाम पर शोषण किया जाना अनुचित है। इस अवसर पर प्रबंधक संघ के प्रदेश संयोजक एसपी गुप्ता जिला अध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा जिला महासचिव ऐश्वर्य प्रियदर्शी गुप्त, जिला संयोजक नीलम प्रकाश पाठक, जिला संरक्षक काशी प्रसाद ओझा, नगर संरक्षक हनुमान प्रसाद जोशी, जिला कोषअध्यक्ष अमित वर्मा, जिला उपाध्यक्ष खेमचंद, बभनजोत ब्लॉक के अध्यक्ष परवेज आलम, हरेंद्र जायसवाल, पंकज भारती जिला सलाहकार, सहित सैकड़ो प्रबंधक गण उपस्थित रहे।
0 Comments
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।