विश्व हिन्दू परिषद का धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

image seo friendly

रिपोर्टर- राम नरायन शर्मा
मनकापुर गोंडा । जिला नंदिनी नगर के प्रखंड मनकापुर के बाबा उच्च माध्यमिक विद्यालय मछली बाजार में रविवार को विहिप स्थापना दिवस मनाया गया।
मुख्य अतिथि प्रान्त संयोजक बजरंग दल महेश तिवारी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विहिप स्थापना दिवस सभी खंडों-प्रखंडों में इस लिए मनाया जा रहा है कि हिन्दू वर्ग के लोग संगठित हों।उन्होंने कहा कि ढाई हजार वर्ष पहले पूरे विश्व मे केवल हिन्दू ही रहते थे लेकिन कुछ आतताई लोगों ने हिंदुओं को तोड़ने का कार्य किया।
image seo friendly

आज संगठन का एक ही मूल मंत्र है कि भारत के सभी हिंदुओ को एक सूत्र में बांध कर पूरे राष्ट्र के हिंदुओं को एक जुट किया जाय।विहिप हिन्दू की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।इस संगठन में छुआ-छूत का कोई स्थान नही है।सभी हिन्दू एक साथ मिलकर बैठ कर संगठन को मजबूत करेंगे।विशिष्ट अतिथि प्रान्त रक्षा समित बजरंग दल बलराम बाबू शुक्ल ने सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यकर का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष महेश  तिवारी ने किया । इस मौके पर प्रखंड मनकापुर विश्वहिन्दू परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments