गोण्डा, नगर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौलिया पुलिस चौकी क्षेत्र के दत्तनगर गांव निवासी 25 वर्षीय इंद्रभान के हत्या कांड में पुलिस ने ग्रामपंचायत खैरा के खैरी निवासी पांच संदिग्ध आरोपियों को पूछताछ के लिए थाने ले गई है।सूत्रों ने बताया कि मृतक का खैरी गांव के एक नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग मामला सामने आया है जिसमें कुछ दिनों पूर्व मारपीट हुई थी,आशंका है कि उक्त मामले में ही इंद्रभान सिंह की हत्या की गई है। पुलिस द्वारा उक्त नाबालिग लड़की से पूछताछ के बाद नगर कोतवाली के सेमरा पुलिस चौकी क्षेत्र के खैरी निवासी मनोज, संजय, अक्षय कुमार सहित पांच लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गई है।वही मृतक के परिजन खैरी निवासी मनोज व उसके परिवार के विरुद्ध नगर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है।
0 Comments
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।