25 वर्षीय युवक की सिर कटी लाश मिलने से मचा हड़कंप, परिजनो का रो रो कर बुरा हाल

Image seo friendly

गोण्डा, नगर कोतवाली के मिश्रौलिया पुलिस चौकी क्षेत्र के दत्त नगर एवं खैरी के बीच खेत में दत्त नगर निवासी 25 वर्षीय इंद्रभान सिंह उर्फ छोटू पुत्र हीरा सिंह की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से क्षेत्र गमगीन है, बताते चले कि मृतक युवक का शरीर खैरी में और उसका सिर  लगभग 500 मीटर दूर नाउन पुरवा  में पड़ा हुआ मिला। युवक की लाश चार दिन पुरानी लग रही है। परिजनो ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि मृतक इंद्रसेन बीते पांच दिनों से घर नहीं आया था मिश्रौलिया पुलिस चौकी में गुमशुदगी की सूचना दी गई थी आज ग्रामीणों की सूचना पर मौके पहुंच कर पहचान की गई और पुलिस को सूचना दी गई मौके पुलिस ने पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments