गोंडा।उमरीबेगमगंज पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त दो शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल सहित तीन बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से एक पिस्टल , सोने चांदी के आभूषण व एक प्लेटिना मोटरसाईकिल बरामद।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एस0ओ0जी0 व थाना उमरीबेगमगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दुर्गापुर मोड़ के पास बड़ी कार्यवाही की गई है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान बृजेश उर्फ छोटू पासी,पल्लू पासी, नानमुन्ना लोध को गिरफ्तार किया है।
घटना के सम्बन्ध में बताया गया है कि 24-25अप्रैल की रात्रि थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के रहने वाले देवीदीन निवासी पूरे तिलक धन्नीपुरवा डिक्सिर के घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की जा रही थी।इसी दौरान एक सदस्य के जग कर बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में बदमाशों द्वारा उसको गोली मार दी गयी थी। जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल गोण्डा लाया गया था जहां पर डाक्टरो द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया था।
0 Comments
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।