गोण्डा।। स्थानीय सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वर्ष 2025-26 बैच के छात्र-छात्राओं का अलंकरण समारोह का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। जिसमें विद्यालय के हेड बॉय शिवरुद्र, हेड गर्ल हर्षिता मिश्रा, डिप्टी हेड बॉय आदर्श श्रीवास्तव ,डिप्टी हेड गर्ल परिधि सिंह, कल्चरल कैप्टन सुप्रभहो कल्चरल कैप्टन गर्ल्स अपराजिता द्विवेदी ,ज्योति मिश्रा, डिसिप्लिन कैप्टन अरिहंत श्रीवास्तव, दिव्यांश श्रीवास्तव, डिसिप्लिन वाइस कैप्टन नव्या सिंह, सहस्रद श्रीवास्तव ,स्पोर्ट्स कैप्टन आस्तिक तिवारी को नामित कर बैच व सैशे पहना कर अलंकृत किया । सफायर हाउस का कैप्टन आराध्या पांडेय, वाइस कैप्टन शांभवी शुक्ला के साथ-साथ 6 छात्र छात्राओं को प्रीफेक्ट नियुक्त किया गया । वहीं टोपाज हाउस के कैप्टन संस्कृति तिवारी, वाइस कैप्टन राज प्रताप सिंह रूबी हाउस के कैप्टन अद्रिका त्रिपाठी व वाइस कैप्टन उदालक मिश्रा को नियुक्त किया गया । एमरल्ड हाउस से शुभंकित को कैप्टन व अना वर्मा को वाइस कैप्टन का बैच प्रदान कर अलंकृत किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे आदित्य नारायण पालीवाल क्षेत्रीय अधिकारी यातायात गोंडा, व हरिओम टंडन साइबर क्राइम ऑफिसर साइबर सेल गोंडा , सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रबंधिका सुजैन दत्ता ने कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात उन्होंने समस्त तिथियां का हरियाली का संदेश देते हुए हरियाली का प्रतीक पौधा प्रदान कर सम्मानित किया । विद्यालय के छात्राओं ने ड्रिल, मार्च पास्ट की शानदार प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया । उपस्थित अतिथियों ने बच्चों को कर्तव्य निष्ठा व देश भक्ति का सीख देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें एक सशक्त भारत का निर्माण करने हेतु अपना अभूतपूर्व योगदान देने के लिए प्रेरित किया । साइबर सेल के हरिओम टंडन ने बच्चों को आज के युग में साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा सोशल मीडिया के सही उपयोग पर भी प्रकाश डाला । कार्यक्रम के समापन पे विद्यालय की प्रधानाचार्य पायल दुबे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र अभिनव व ऋषिका ने किया ।
उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।
0 Comments
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।