श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने बैठक कर हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाने के लिए तय की रूपरेखा

Image seo friendly

गोंडा।। हिंदी पत्रकारिता दिवस को लेकर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की एक बैठक सिंचाई विभाग के डाक बंगले में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा, महामंत्री महेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।


आगामी 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाये जाने के लिए संगठन के पदाधिकारी और अन्य साथियों के साथ विचार विमर्श किया गया। जिसमें सर्वसम्मत से यह तय हुआ कि इस बार संगठन प्रत्येक तहसील से पांच पत्रकारों को सम्मानित करेगा। इसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले दो नए पत्रकार तथा दो पुराने सदस्यों के अलावा एक बाहरी पत्रकार को सम्मानित किया जाएगा। उसके लिए पहले से ही मानक तय कर लिए गए हैं। हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाने के लिए संगठन इस बार भी किसी बाहरी सदस्य से कोई सहयोग नहीं लेगा। संगठन के साथी स्वेच्छा से पत्रकारिता दिवस में होने वाले खर्च में सहभागिता कर सकते हैं। इसके लिए कोई बाध्यता नहीं रहेगी। सहयोग के अलावा जो भी खर्च आएगा। उसे संगठन के कोष से खर्च किया जाएगा। इस पर सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त किया।
आपदा राहत कोष स्वैच्छिक रहेगा
संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों के बीच सर्वसम्मत से यह तय किया गया है। कि आगामी दिसंबर माह में इस बार सदस्यता शुल्क के रूप में पुराने सदस्यों से 300 सौ रुपये और नए सदस्यों से 350 लिया जाएगा। पत्रकार सदस्यों के हितों को ध्यान में रखकर संगठन ने यह बड़ा फैसला लिया है। आपदा कोष को स्वैच्छिक कर दिया गया है। इसमें वही पुराने नियम लागू होंगे। जिन सदस्यों की आपदा कोष में भागीदारी होगी। उन्हीं को इसका लाभ मिलेगा।

दिवंगत पत्रकार और पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
हिंदी पत्रकारिता दिवस को लेकर बैठक का समापन करने से पहले पत्रकारिता जगत को दो महान हस्तियों की स्मृति में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दिवंगत पत्रकार गोमती शरण प्रेमी और हनुमान सिंह सुधाकर तथा पहलगाम में मारे गए बेकसूर नागरिकों के लिए 2 मिनट मौन रहकर पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
संगठन की बैठक में प्रमुख रूप से श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा महामंत्री महेंद्र तिवारी, श्याम प्रकाश तिवारी, संजय कुमार सिंह,रघुनाथ पांडे,शोभ नाथ पांडे तहसील अध्यक्ष मनकापुर,किशोर कुमार तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव,राहुल तिवारी,अखिलेश कुमार शुक्ला, राकेश कुमार सिंह,जनार्दन पांडे,राम प्रताप वर्मा, लखन लाल शुक्ला तहसील अध्यक्ष करनैलगंज, उमेश श्रीवास्तव,सुभाष त्रिपाठी, आरके मिश्रा,यू पी  मिश्रा कोषाध्यक्ष, दिलीप गुप्ता, ओमचंद शर्मा तहसील अध्यक्ष सदर,नदीम सिद्दीकी, राकेश कुमार, दिव्यांश सिंह, विजय विश्वकर्मा, कृष्ण शर्मा, विजय बहादुर तिवारी,श्री प्रकाश सिंह, बजरंग त्रिपाठी,आर सी पांडे ,पंकज सिन्हा, प्रमोद शर्मा ,संजीव यादव,पुरनचंद गुप्ता, विश्वनाथ वर्मा,चंद्रगुप्त मौर्य आदि पत्रकार शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments