तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक ओवरटेक के चक्कर में पलटा,आधे दर्जन विद्युत पोल ट्रांसफार्मर क्षति ग्रस्त

Image seo friendly
तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक ओवरटेक के चक्कर में पलटा,आधे दर्जन विद्युत पोल ट्रांसफार्मर क्षति ग्रस्त

गोंडा आज प्रातःअयोध्या से गोंडा आ रहा एक खाली ट्रक ओवर टेक के चक्कर में नवाबगंज के पास नंदकिशोर पेट्रोल पंप के सामने हाईवे से नीचे पलट गया जिससे कई विद्युत ट्रांसफार्मर आधे दर्जन विद्युत पोल क्षति ग्रस्त हो गए जिसके कारण क़रीब चार दर्जन गांवो की विद्युत गुल हो गई,हलांकी इस घटना में कोई जानहानी नहीं हुई है,एक दो लोगो को हल्की चोट आई है।


Post a Comment

0 Comments