गोण्डा।। देर शाम कर्नलगंज बस स्टॉप के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तेज रफ्तार ट्रक और डंपर आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं विंडशील्ड सहित सामने का बड़ा हिस्सा टूटकर बिखर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन गोंडा- लखनऊ हाईवे पर गोंडा की तरफ जा रहे थे तभी कर्नलगंज बस स्टॉप के पास सड़क पर अचानक हुई भीषण भिड़ंत से आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए। टक्कर की आवाज सुनते ही लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। बताया जाता है कि काफी तेज रफ्तार से जा रहे एक डंपर ने बस स्टॉप चौराहे पर गन्ना लदे एक ट्रक को जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया, वहीं मौके पर काफी भीड़ जुट गई और जाम की स्थिति भी बनी लेकिन कुछ देर बाद यातायात सामान्य हो गया। हादसे में किसी के गंभीर घायल होने की सूचना नहीं मिली है, हालांकि ट्रक को नुकसान पहुंचा है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक तेज रफ्तार और लापरवाही हादसे का कारण मानी जा रही है।


0 Comments
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।