गायन एवं नृत्य के छात्रों हेतु जनपद स्तरीय चयन ट्रायल एवं ऑडिशन का हुआ भव्य आयोजन

Image seo friendly

गोण्डा ।।सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोंडा  में विद्यालय के 24वें वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय मेलोडी एंड मोशन कार्यक्रम के अंतर्गत गायन एवं नृत्य श्रेणी के प्रतिभागी छात्रों हेतु चयन ट्रायल एवं ऑडिशन का भव्य आयोजन किया गया। यह ऑडिशन आज दिनांक 07 दिसंबर तथा आगामी 14 दिसंबर 2025 को विद्यालय परिसर में आयोजित की जा रही है।
चयन प्रक्रिया में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए 500 से अधिक छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर रहे है। ऑडिशन के माध्यम से गायन व नृत्य श्रेणी से 5–5 श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें आगामी 20 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले विद्यालय के वार्षिकोत्सव में प्रस्तुति का अवसर प्राप्त होगा।  श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नकद धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। उक्त अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक  सुजैन दत्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपद की प्रतिभाओं को तराशना और उन्हें एक बड़ा मंच उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपनी प्रतिभा को नई उड़ान दे सकें। उन्होंने यह भी बताया कि चयनित प्रतिभागियों को संगम कला ग्रुप, दिल्ली में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर भी मिलेगा, जहाँ वे बड़े कलाकारों से मिलने के साथ-साथ अपनी प्रस्तुति भी देंगे।
नृत्य श्रेणी के लिए लखनऊ भरतखण्डे की विख्यात कलाकार जेसिका सिंह को निर्णायक मंडल में शामिल किया गया, जबकि गायन प्रतियोगिता के निर्णायकों में मुकेश सिंह ‘मधुर’, मोहम्मद राशिद ‘मुन्ना’ और मोहम्मद शफीक शामिल रहे।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के सचिव श्री सुमीत दत्ता ने समस्त आगंतुकों का पुष्प गमला भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पायल दुबे ने उपस्थित अभिभावकों, प्रतिभागियों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments