गोण्डा।। रविवार को प्रातःजिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र में गोण्डा-अयोध्या मार्ग पर अनभुला मोड़ के पास रविवार की तड़के हुयें सड़क हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गयीं जबकि दो अन्य घायल हो गये l अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय नें बताया कि अपनी रिश्तेदारी के यहां मांगलिक कार्यक्रम में आये लोग हवाई जहाज द्वारा वापस बंगलौर जाने के लिये अयोध्या एयरपोर्ट जा रहा था कि रास्ते में अनभुला मोड़ के पास सामने से आ रही रोडवेज बस से तेज रफ्तार कार जा भिड़ी l इस भीषण हादसे में कारके परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार पांच लोग बुरी तरह घायल हो गये l उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस नें ग्रामीणों की मदद से सभी पीड़ितों क़ो निकलवाकर अस्पताल भिजवाया l जहां उपचार के दौरान मां नीता अग्रवाल (40) उसके पुत्र अक्षत (22) और आशु (22) की मृत्यु हो गयी जबकि नेहा गुप्ता व एक अन्य समेत दो घायलों का उपचार चल रहा हैं l


0 Comments
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।