एस0सी0पी0एम0 छात्रा आत्महत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार , अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से करता था प्रताड़ित

Image seo friendly

गोण्डा ।।पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-968/2025, धारा 108 बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त तहसीन रजा पुत्र वसीम, निवासी ग्राम अलीजानपुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर को गोण्डा-लखनऊ रोड स्थित ग्राम बैरागीपुरवा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। 

दिनांक 01.12.2025 को एस0सी0पी0एम0 कालेज गोण्डा की बी0ए0एम0एस0 द्वितीय वर्ष की छात्रा द्वारा छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी थी। सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था। शव के पंचायत नामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। मृतका के पिता मोहम्मद जहीन खां पुत्र मो0 अमीन खां की लिखित तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्त तहसीन रजा के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि विपक्षी तहसीन रजा मृतका को मोबाइल फोन के माध्यम से लगातार प्रताड़ित करता था तथा उससे अश्लील बातें करता था तथा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा द्वारा दिनांक 01.12.2025 को अपने छात्रावास में आत्महत्या कर ली गयी थी। आज दिनांक 05.12.2025 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त तहसीन रजा पुत्र वसीम, निवासी ग्राम अलीजानपुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर को गोण्डा-लखनऊ रोड स्थित ग्राम बैरागीपुरवा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 

Post a Comment

0 Comments