भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सहित करीब डेढ़ दर्जन लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज

Image seo friendly

गोंडा। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलवा बहुता के मजरा गांव लोहारन पुरवा में पिछले दिनों मृतक इंद्रदेव के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए मनोज मिश्र से मारपीट के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है।पीड़ित के लिखित शिकायत पर इटियाथोक कोतवाली पुलिस ने भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सहित पांच नामजद व पंद्रह अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित मनोज द्वारा बताया गया है कि वह इंद्रदेव सोनकर के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था।वहां पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष भी मौजूद थे। मनोज के अनुसार उन्हें देखते ही भीम आर्मी के शिवम कुमार ने कथित तौर पर लोगों को भड़काना शुरू कर दिया, जिसके बाद उन्हें गाली-गलौज दी गई।जब इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने एकजुट होकर लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी।जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई।शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और बीच-बचाव किया। थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष शिवम कुमार,कप्तान,शिवचरण, राजित राम व रमेश सहित पंद्रह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया  गया है।

Post a Comment

0 Comments