आईजी देवीपाटन मंडल की भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्यवाही 13 उप निरीक्षकों को किया निलंबित

गोण्डा।। यूपी के गोंडा में देवीपाटन मंडल के आईजी अमित पाठक ने भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए  एक निरीक्षक और 12 उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सड़क दुर्घटना के एक मामले में विवेचना के दौरान गंभीर अनियमितता और हेराफेरी सामने आने के बाद की गई।
Image seo friendly

जांच में सामने आया कि विवेचक ने दुर्घटना में शामिल वाहनों और चालकों के नामों में जानबूझकर हेरफेर किया। 
Image seo friendly


 13 विवेचकों पर गिरी आईजी की गाज
 3 विवेचकों पर जांच की तलवार लटकी
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड बीमा कंपनी के अधिकारी ने की थी शिकायत
 पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन मंडल, आईजी अमित पाठक से की गई थी शिकायत
 वाहन दुर्घटना से संबंधित मुकदमों की विवेचना के दौरान विवेचकों पर अनुचित लाभ लेने के आरोप
आईजी अमित पाठक ने चेतावनी दी, ऐसी लापरवाही पाए जाने पर होगी कठोरतम कार्रवाई

Post a Comment

0 Comments