गोण्डा। कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के बालपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत बटौरा बख्तावर सिंह के गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब अलाव ताप रहे एक एलआईसी अभिकर्ता पर गांव के ही एक सिरफिरे युवक ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में अभिकर्ता के सिर पर गंभीर चोट आई और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरपुर निवासी 40 वर्षीय वेद प्रकाश शुक्ला, जो पेशे से एलआईसी अभिकर्ता हैं, शनिवार सुबह गांव में अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान गांव के एक युवक ने अचानक उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वार सीधे सिर पर लगने से उनका सिर फट गया और खून बहने लगा। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन व ग्रामीण आनन-फानन में घायल वेद प्रकाश शुक्ला को बालपुर कस्बे के एक निजी चिकित्सालय में ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है।


0 Comments
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।