गोण्डा उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन गोंडा के जिला अध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी गोंडा के रत्निधि मुख्य राजस्व अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मीडिया संकुल/प्रेस क्लब की स्थापना की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में पत्रकारों के लिए सुविधायुक्त मीडिया संकुल उपलब्ध कराने की मांग की गई। मीडिया संकुल के लिए बलरामपुर के विधायक पलटू राम, मेहनौन के विधायक विनय कुमार द्विवेदी,मनकापुर के विधायक रमापति शास्त्री,गौरा के विधायक प्रभात कुमार वर्मा,करनैल गंज के विधायक अजय कुमार सिंह,कटरा के विधायक बावन सिंह ने मुख्य मंत्री जी को पत्र लिखा है गोंडा में विकास भवन में आगमन के दौरान यूपी,श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के मीडिया संकुल के मांग के दौरान मुख्य मंत्री जी ने मीडिया संकुल के निर्माण की घोषणा भी की थी निर्माण हेतु बजट उपलब्ध कराने की मांग की है।
इस अवसर पर श्रीमती चंदा राव, कृष्ण गोपाल, आरसी पांडे, राहुल तिवारी, हरीश गुप्ता, दिव्यांश कसौधन,राम सुधार मिश्रा,विवेक पाण्डेय,श्याम प्रकाश तिवारी,बजरंग त्रिपाठी सहित अन्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।



0 Comments
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।