आज पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त एंटी रोमियो प्रभारी व महिला थाने की महिला कर्मचारियों के साथ बैठक की जिसमें उनके द्वारा महिलाओं एवं बच्चियों के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने एवं इनकी विवेचना में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि महिलाओं एवं नाबालिग बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराध जैसे बलात्कार, अपहरण, छेड़खानी, चैन स्नैचिंग, शीलभंग, पॉक्सको एक्ट इत्यादि की घटनाएं अत्यंत निंदनीय है।
इस प्रकार घटित होने वाली घटनाओं से जहां समाज में असुरक्षा की भावना जागृत होती है तो वहीं पुलिस की गरिमा एवं सकारात्मक छवि पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है शासन की मंशा के अनुरूप 17 अक्टूबर से अगले 6 माह तक (अगले वसंत नवरात्रि 2021 तक) एक समग्र अभियान *"मिशन शक्ति"* चलाया जाएगा जिसका प्रथम चरण शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक की अवधि में विशेष रूप से चलाया जाएगा। अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों जैसे चौराहों, बाजारों, मॉल,कॉलेज,कोचिंग संस्थान, इत्यादि में महिलाओं एवं छात्राओं के साथ राह चलते छेड़खानी अभद्रता अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणी इत्यादि की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से कार्रवाई किया जाना है, जिसमें ग्राम स्तर तक थाने की पुलिस को सक्रिय किया जाए, उपद्रवी एवं दिग्भ्रमित युवाओं को चिन्हित कर समाज में उन्मुख किया जाए, क्राइम मैपिंग के जरिए Vulnerable Spot को चिन्हित कर अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए, प्रत्येक थानों पर कार्यरत महिला पुलिसकर्मियों को सशक्त करते हुए *"मिशन शक्ति"* अभियान को प्रभावी बनाने के लिए ब्रीफ किया जाए। जनपद के सभी थानों में गठित एंटी रोमियो स्क्वाड में नियुक्त महिला पुलिसकर्मी सादे वस्त्रों में तथा प्राइवेट वाहनों से सार्वजनिक स्थलों यथा स्कूल कॉलेज कोचिंग संस्थान के आसपास मॉल बाजार तथा वह स्थान जहां पर महिलाओं एवं बालिकाओं का अधिकतर आवागमन होता है को भौतिक रूप से चिन्हित कर वहां शोहदों/मनचलो के द्वारा Eve Teasing इत्यादि आपत्तिजनक हरकतें की जाती हैं ऐसे स्थानों की सतत निगरानी करते हुए अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, ग्रामीण क्षेत्रों में भी आबादी से दूर स्थित बालिकाओं के स्कूल, कोचिंग संस्थानों पर एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा सतर्क नजर रखी जाए,एंटी रोमियो स्क्वाड के द्वारा मनचलों को पकड़ते वक्त उनके फोटो/ वीडियोग्राफी की जाए तथा फोटो गैलरी को सुरक्षित रखा जाए, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले महिलाओं की असुरक्षा का कारण बनते हैं ।
0 Comments
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।