जबदहा नाले में मिली अज्ञात युवती की लाश

 


रिपोर्टर- एसबी शुक्ला क्रांती 

 बलरामपुर ।। ग्राम पंचायत जबदहा राघवापुर के बीच नाले में पड़ी मिली अज्ञात युवती की लाश ,राहगीरों ने दी पुलिस को सूचनार,रेप कर हत्या की आशंका 

बलरामपुर ग्राम जबदहा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर और राघवापुर ग्राम पंचायत के बीच नाले में अज्ञात युवती की लाश मिली है जिसको देखकर राहगीरों में कानाफूसी हुई इसके बाद गांव के कई व्यक्तियों के कान में आवाज आने के बाद पुलिस को सूचना मिली समाचार लिखे जाने तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई थी और पीएम रिपोर्ट के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय थाना कोतवाली देहात के संरक्षण में युवती की लाश पहुंच गई थी। 

Post a Comment

0 Comments