गोण्डा ।। तरबगंज क्षेत्र के विजयपुर बौरिहा गांव निवासी राम संवारे यादव के पुत्र शिव कुमार यादव सी ए चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण करके पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। है। पिता समेत पूरे परिवार का कहना है कि उन्हें शिवकुमार पर गर्व है, जिसने परिवार के साथ जिले का मान बढ़ाया है , शिव कुमार ने लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा से बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com.) प्रथम स्थान प्राप्त कर दिल्ली (ICAI) से चार्टर्ड एकाउंटेंट की पढ़ाई के लिए कड़ी मेहनत करके सफलता प्राप्त की। साधारण किसान व मजदूर का बेटा शिवकुमार यादव ने गांव में शैक्षिक क्रांति की शुरुआत करके शिक्षा के क्षेत्र में नया माहौल पैदा किया है। शिवकुमार यादव ने बताया अपने माता- पिता के साथ ही साथ सभी गुरुजनों, क्षेत्र व जनपदवासियों के आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंचने में सफ़लता प्राप्त किया। शैक्षिक विकास समिति के अध्यक्ष व सलाहकार एलआईसी राजकिशोर मौर्य,मायाराम यादव, मदनलाल यादव,जगदीश यादव,ओम प्रकाश मौर्य, तिलकराम यादव,ओम प्रकाश यादव सहित तमाम लोगों ने बधाई देते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
0 Comments
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।