संस्थापक/सेवानिवृत अध्यापक यशकायी रामतेज मौर्य को दी गई श्रद्धांजलि

Image seo friendly
रिपोर्टर - चंद्रगुप्त मौर्य
गोण्डा।। राम कारण वर्मा बुद्ध विहार सिसउर अंदुपुर में श्रद्धांजलि सभा  विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन।मा. रामकरन वर्मा बुद्ध बिहार, ग्राम सिसऊर अन्दूपुर  में आज महापुरुषों के जयंती की तैयारी पर विचार तथा महामानव गौतम बुद्ध इंटर कालेज,खमरिया हरिवंश गोंडा के संस्थापक यशकायी मा रामतेज मौर्य सेवानिवृत अध्यापक के जीवन पर प्रकाश डाला गया , नंद किशोर वर्मा एडवोकेट ने  बताया गया कि रामतेज मौर्य जी ने हम लोगों को जगाने का काम किया था और हम सभी लोगों को मिलकर उनके कारवां को आगे बढ़ाना है यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।जिनका बीते 23 मार्च को निधन हो गया था।बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव पर विचार,, आरक्षण, शिक्षा, कोलेजियम व संविधान पर चर्चा हुई,, जिसमें चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान जयंती के आयोजक काशीराम मौर्य, ग्राम लोहारी ,बनकटी, रामनगर,राजकिशोर मौर्य,गोलू मौर्य,राम प्रसाद वर्मा प्रबंधक,राकेश कुमार ,(कटरा बाजार), राम दल पटेल, राज करन वर्मा,रघुनाथ वर्मा, विक्रम प्रसाद वर्मा, विद्या प्रसाद गुरु , किशोरी लाल मास्टर साहब, राम कुमार राव,राम मूर्ति ,कामता प्रसाद पाल, संचित वर्मा, बी.पी. बिवेक , सुनीता विवेक,सविता वर्मा अध्यक्ष -माता सावित्री फाउंडेशन जयराम सुमन,मैनेजर साहब,एम.एल. गौतम, गुरु प्रसाद मौर्य, ओमकार वर्मा , टैक्स एडवोकेट,अनूप भाई पटेल, राम शरण गौतम, बच्चा राम बौद्ध ,बचछराज वर्मा, दर्शन रथ वर्मा, विधानसभा महासचिव, बजरंगबली प्रसाद, गया प्रसाद वर्मा , हंसराम वर्मा, प्रबंधक ,राम कुमार चौरसिया, रघुनाथ यादव, हरेंद्र चौहान सहित इलाकाई लोग मौजूद रहे ,मंच संचालन ए.के.नन्द  ने किया, कार्यक्रम के समापन पर बुद्ध विहार के प्रबंधक नन्द किशोर वर्मा टैक्स एडवोकेट ने आऐ सभी धम्म मित्रों का आभार प्रकट किया ।

Post a Comment

0 Comments