गोण्डा।। आखिर क्या दोष था उस अबोध बच्ची शगुन का,क्यों मां ने उठाया ऐसा कदम। मामला थाना क्षेत्र परसपुर के ग्राम अभईपुर मेहरबानपुरवा निवासी सीताराम गौतम की नौ माह की पोती जो 28/29 की रात रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी थी। पुलिस के छानबीन में उसी के घर के पीछे सेफ्टिटैंक से मासूम बच्ची शगुन का शव बरामद हुआ था, प्रकरण में हत्या कर शव फेंकने की आशंका जाहिर की गई थी।
आपको बता दें कि जनपद के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए गये है।उक्त निर्देशक्रम में क्षेत्राधिकारी करनैलगंज डॉक्टर उमेश्वर प्रभात सिंह के कुशल पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष परसपुर के नेतृत्व में दुधमुंही बच्ची शगुन हत्याकांड का जल्द खुलासा करने हेतु पुलिस टीम लगाई गई।जिसका सफल अनावरण करते हुए थानाध्यक्ष दिनेश सिंह,कांस्टेबल अमित कनौजिया,धन्नू कुमार गौड़,महिला आरक्षी आरती देवी ने अभईपुर मेहरबानपुरवा निवासिनी आरोपी अभियुक्ता सगुन की माँ जगमती को गिरफ्तार कर वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय रवाना कर दिया।
इस बावत थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि थाना परसपुर पुलिस टीम द्वारा सगुन हत्याकांड से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्ता जगमती पत्नी माताफेर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मेहरवान पुरवा मौजा अभईपुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मेरे एक लड़का है जिसकी उम्र करीब 3 वर्ष है और 8 माह पूर्व एक लड़की पैदा हुई इस लड़की के पैदा होने से मेरे घर वाले भी खुश नहीं थे और मैं भी नहीं चाहती थी कि लड़की पैदा हो इसी बात को लेकर परिवार वाले तरह-तरह के ताने मारते थे। मैं कोई बात यदि अपने पति से कहती थी तो वो भी मुझे ही डाटते थे। मेरे पति मुम्बई में रहते हैं वह भी एक साल से घर नहीं आये थे इन्ही सब कारणों से तंग आकर अभियुक्ता के द्वारा खुद की 8 माह की पुत्री को लैट्रीन के टैंक में डालकर हत्या की। जिसके सम्बन्ध में थाना परसपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
0 Comments
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।