बिना किसी कोचिंग किए किसान का बेटा अखिलेश बना आईएएस

Image seo friendly

गोंडा के मनकापुर विकासखंड क्षेत्र के गोहन्ना गांव निवासी किसान राजाराम वर्मा के बेटे अखिलेश कुमार वर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा-2024 में 733वीं रैंक प्राप्त किया है।जिसने परिवार के साथ अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है अखिलेश के दो बच्चे भी है।अखिलेश ने प्रारम्भिक शिक्षा 1से 8 तक गोहन्ना गांव मे की उसके बाद हाई स्कूल व इंटर मनकापुर में की,इसके बाद एन आई टी तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु से बीटेक की परीक्षा पास कर 7 वर्ष तक इंजिनियर के पद पऱ नौकरी किया। फिर नौकरी छोड़ कर यूपीएससी की तैयारी करने लगे,सात बार असफलता के बाद आठवीं बार सफलता मिली।

Post a Comment

0 Comments