गोण्डा।। आज कांग्रेस पार्टी द्वारा तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर परगना अधिकारी को एक ज्ञापन दिया जिसमें डीजल, खाद, विद्युत पानी,आदि की उपलब्धता के बारे में मांग की गई।उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार में आज जहाँ अन्नदाता किसान पूरे प्रदेश में खरीफ की फसल की बुआई कर रहें है। वहीं प्रदेश सरकार किसानों को इस समय धान की फसल के लिए यूरिया खाद और सिचाई के लिए पानी की अत्यंत आवश्यक होने के बावजूद नहीं दे पा रही हैं। जबकि भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली एवं उनकी आय को दुगनी करने का वादा किया था। किन्तु वह वादा पूरा नहीं कर पा रही हैं। केवल घोषणा मात्र तक सीमित रह गया है और फर्जी विकास का ढिढौरा पीटती रहती हैं सिर्फ लोक लुभावने नारे गढ़कर आम जनता को छलने का काम कर रही हैं प्रदेश में विकास के नाम पर किसानों को सुविधा नहीं दे पा रही है।
ज्ञापन में आगे कहा गया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चुनाव में किए गए वादों को 18 घंटे ग्रामीण क्षेत्रों में विदुत सप्लाई करना सुनिश्चित करें और यूरिया खाद डालने के लिए किसानों को हर हाल में सुलभ कराया जाए कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है। किसानो के हित में कांग्रेस पार्टी सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ते रहेगें ।
ज्ञापन उपाध्यक्ष केटी तिवारी के नेतृत्व में दिया गया जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।