गोंडा।। जिले के दौरे और पीड़ित महिलाओ की सुनवाई के लिए राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अर्पणा यादव को भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद रावण पर एक महिला द्वारा लगाए गए आरोप की जानकारी नहीं है,यदि शिकायत आई तो अवश्य करवाई की जाएगी,मुकदमा भी लिखाया जाएगा,चंद्र शेखर द्वारा महिला आयोग चेतावनी व ललकारने की बात पर कहा वो एक हाउस के सदस्य है उनको ऐसी बात शोभा नहीं देती।धर्मांतरण के मास्टर माइंड पीर छांगुर बाबा द्वारा धर्मांतरण कराई गई महिलाओं को घर वापसी कराई जाएगी,छांगुर बाबा द्वारा किया गया अनैतिक कार्यों का सजा सरकार और प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है भाजपा सरकार की यह खासियत है कि गलत कार्य को बर्दाश्त नहीं करती ऐसे लोगों सजा अवश्य मिलती है।
इससे पूर्व उपाध्यक्ष ने महिला अस्पताल,कस्तूरबा विद्यालय,बाल शिशु गृह और जिला कारागार का निरीक्षण कर,सर्किट हाउस में संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग किया,और पीड़ित महिलाओं की जन सुनवाई कर आवश्यक निर्देश दिए।
0 Comments
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।