लखनऊ।।उत्तर प्रदेश में देर रात एक बड़ा IAS Transfer सामने हुआ है, जिसने राज्य के प्रशासनिक ढांचे में खलबली मचा दी है। अयोध्या मंडल के आयुक्त समेत कुल 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इनमें 10 जिलों के जिलाधिकारियों की तैनाती में फेरबदल भी शामिल है। गोण्डा में लम्बे अरसे से तैनात रहीं नेहा शर्मा को गोण्डा से हटाकर प्रभारी महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है। उनकी जगह अब आईएएस प्रियंका निरंजन को जिले का दायित्व सौंपा गया है , प्रियंका निरंजन की तैनाती मिर्जापुर डीएम के पद पर थी।
इस प्रशासनिक फेरबदल में गोंडा के अलावा ललितपुर, बहराइच, गोरखपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज, गौतमबुद्ध नगर, कासगंज, कानपुर देहात सहित कई अन्य जनपदों के जिलाधिकारियों का भी तबादला किया गया है।
मनीष वर्मा डीएम प्रयागराज, मेधा रूपम DM नोएडा, दीपक मीणा डीएम गोरखपुर, राकेश कुमार कमिश्नर अयोध्या, गौरव दयाल सचिव गृह विभाग, अमृत त्रिपाठी, सचिव उच्च शिक्षा, नेहा शर्मा प्रभारी महानिरीक्षक निबंधन, प्रियंका निरंजन डीएम गोंडा। रवींद्र कुमार मंदर डीएम गाजियाबाद।
PM अवॉर्ड पाने वाली मोनिका रानी विशेष सचिव बेसिक शिक्षा बना दी गई।
मिनिस्टी को गन्ना आयुक्त बनाया गया।
भुस रेड्डी के लड़के के चक्कर में नप गए पीके उपाध्याय, समाज कल्याण में भेजे गए।
0 Comments
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।