नौ दिन से हत्यारोपियों को थाने पर बैठाने का आरोप,परिजनों को पुलिस कर रही टार्चर,सैकड़ो महिला पुरुष बच्चों ने घेरा एसपी को

Image seo friendly

गोंडा जिले के कोतवाली देहात के ग्राम टिकरिया के सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां इन लोगों द्वारा आरोप लगाया गया की 12 जुलाई को उनके परिवार का विशाल नाम के लड़के की हत्या कर दी गई थी इसके संबंध में चार लोगों के विरुद्ध नामजद किया गया ,इन लोगों में कुछ लोगों को पुलिस 9 दिन से लाकर कोतवाली देहात में बैठा रखा हैं उनको जेल नहीं भेज रही है।बल्कि उल्टे पीड़ित परिवार और उनके रिश्तेदारों को परेशान कर रही है। यहां तक छोटे-छोटे बच्चों को पुलिस कोतवाली लाकर टॉर्चर करके उनसे परिवार वालों को हत्या में शामिल करने के बयान के लिए कह रही है।

आज दिए गए शिकायती पत्र में मृतक का पिता गोविंद ने आरोप लगाया है की पुलिस उल्टे परिवार वालों को मामले में जेल भेजना चाहती।

Post a Comment

0 Comments