गोण्डा। तरब गंज थाना क्षेत्र में सूद खोरो ने एक दलित की दो बीघा जमीन जबर बैनामा कर लिया। इस से क्षुब्ध दलित ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने उस के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
तरब गंज थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव के निवासी 45 वर्षीय राम शरण की लाश गांव के बाहर सड़क के किनारे एक आम के पेड़ से लटकी हुई मिली। गुरुवार की सुबह तड़क लोगो ने उस की लाश को पेड़ से लकता हुवा देखा। इस पर गांव के तमाम लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई । घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुची और उस के लाश को उतरवाया। मृतक के पुत्री मंजू देवी ने बताया कि छह वर्ष पहले उस की शादी करनी पुर ग्राम सभा मे हुई थी। शादी के दौरान 10 हजार रुपये 10 प्रतिशत ब्याज के तौर पर लिया था। कुछ दिनों पूर्व उस का 10 हजार रुपये दे दिया था। इस के बाद भी ब्याज का रुपया मांग रहा था। बुधवार को जबरन दो बीघा जमीन बैनामा करा लिया। इस से क्षुब्ध उस के पिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है।
0 Comments
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।