केसीआईटी में धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस, कार्यक्रम देख अभिभावक हुए भावुक

Image seo friendly

Image seo friendly

गोण्डा।।  केसीआईटी पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस मदर डे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक कमलेश पटेल द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं उनकी पूजा अर्चना  के साथ किया गया इसके पश्चात छोटे छोटे बच्चों ने भाषण,नृत्य, गीत, कविता, विभिन्न मातृ प्रेम से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अपनी मां के लिए स्वयं ग्रीटिंग कार्ड बनाकर अपनी मां को दिया बच्चो की माताओं ने भी डांस ,कुर्सी रेस,गायन कार्यक्रम में बच्चो के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ,
Image seo friendly

बच्चो का अपनी मां के प्रति मातृ प्रेम देखकर कई माताएं अपनी अश्रु को न रोक पाई और उनकी आंखों से आसू छलक आए।
के सी आई टी पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक कमलेश कुमार पटेल और प्रधानाचार्या अंकिता श्रीवास्तव ने माताओं को समर्पित इस कार्यक्रम देख रेख व संचालन किया तथा  कार्यक्रम में सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाली माताओं को विद्यालय द्वारा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments