संदिग्ध उपकरण मिलने से मचा हड़कंप देखने वालों का लगा तांता

 

Image seo friendly

गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खैरा के मजरा पाठक पुरवा में आज प्रातः एक फुटबॉल नुमा उपकरण मिलने पर कुछ बच्चों द्वारा उसको अपने घर ले आया गया यहां जब बड़े लोगों ने देखा तो हड़कंप बच गया, लोग इसे संदिग्ध मान रहे हैं क्योंकि इसके बगल रेलवे का डीजल शेड भी है कुछ लोगों का मानना है की हो सकता है यह डीजल इंजन में लगने वाला कोई पार्ट हो। कुछ लोग इस धमाके के डर से डरे हुए है फिर हाल पुलिस को सूचना दे दी गई है मौके पर पुलिस पहुंच गई है।

Post a Comment

0 Comments