शोकाकुल परिवारों से मिलने पहुंचे सांसद गोण्डा,कई शोकाकुल परिवारों से मिल दी सांत्वना

image seo friendly

रिपोर्टर- उमापति गुप्ता 
गोण्डा।विगत दिनों मेहनवन विधानसभा क्षेत्र मे हुई विभिन्न असामयिक मृत्यु के कारण शोकाकुल परिवारों से गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह मिलने पहुंचे और सभी को ढांढस बंधाते हुए इस दुःख की घड़ी में साथ होने का आश्वासन दिया।विगत माह धानेपुर काली मंदिर निवासी इकतीस वर्षीय भाजपा कार्यकर्त्ता रमन गुप्ता का सड़क दुर्घटना हो गया था।लगभग डेढ माह अस्पताल मे इलाज चलने के बाद बीते 15 अगस्त को उनकी मृत्यु हो गयी।उनके घर पहुंचने पर शोकाकुल परिवारो को ढांढस बंधाते हुए सांसद ने कहा कि रमन गुप्ता का निधन सुनकर गहरा दुःख हुआ है।
image seo friendly

उनकी असामयिक मृत्यु हम सभी के लिये अपूरणीय क्षति है। उन्होंने परिवारजनों से मिलकर हर सम्भव आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया।इसके अलावा विशम्भरपुर मे स्व. गुलाब सिंह की भी मृत्यु पिछले माह हो गया था वहां भी गये थे।धानेपुर मे ही शान्ति प्रकाश कौशल के भाई स्व. नन्द प्रकाश कौशल एवं स्व. सूरज कुमार सोनी के आकस्मिक निधन पर उनके घर भी पहुंचकर शोक संवेदना ब्यक्त की।इसके बाद सांसद राजा भैया त्रिलोकपुर के आगापुरवा पहुंचे वहां सगे भाई स्व.राजेश शर्मा और स्व. गोपाल शर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।इस दौरान उनके साथ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी,पूर्व जिलामंत्री चन्द्र प्रकाश शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह, मण्डल अध्यक्ष रवि प्रकाश तिवारी,महामंत्री अंगद वर्मा, महामंत्री रमेश सिंह,प्रधान विनोद सिंह,प्रधान रजनीश,मनोज कुमार,उमेश पान्डेय,गुरुदास शर्मा,के.के. तिवारी,अभय सिंह, दद्दन शुक्ला,सालिक राम, मातादीन तिवारी आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments