दो दिवसीय सवामणी हवन और भंडारा का हुआ समापन

Image seo friendly

रिपोर्टर - आनंद कुमार दुबे

नवाबगंज (गोंडा )।क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव मे शंभूपुरुवा मे छप्परवाले बालाजी का सवामणि हवन पूजन और भंडारे का आयोजन हुआ हवन मुख्य यजमान सुनील तिवारी ने क्षेत्रीय लोगो साथ हवन किया बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री भी भंडारे मे शामिल।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव मे बालाजी महराज का दो दिवसीय सवामणीहवन और भंडारा का समापन दुसरे दिन हवन साथ हुआ समापन कार्यक्रम केपहले दिन मंदिर में बेहतर सजावट व श्रीरामनाम जप व हनुमानजी बालाजी महाराज का पूजन कर शुरुआत हुआ अंतिम दिन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री हवन पूजन मे शामिल हुए इस दौरान यजमान के साथ हवन कराकर भंडारे का शुरूआत कराया मुख्य अतिथि ने बताया कि बालाजी के हवन पूजन व मनन से सभी दुखों का पहाड टूट जाता है ऐसे आयोजनों से जनमानस मे भाईचारा का बढावा मिलता है इस मौके पर मंदिर के पुजारी दुखीराम मिश्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत माला पहनाकर किया मौके पर भक्तो ने हवन कर भंडारे मे प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम मे लोकतंत्र सेनानी जनार्दन प्रसाद तिवारी महंत तिवारी आर एस एस के नगर कार्यवाह ऋतिक तिवारी बब्बन मिश्रा पंकज तिवारी लल्लन मिश्रा आदि प्रमुख रहे।

Post a Comment

0 Comments