मुख्यालय का हाईवे गोंडा बलरामपुर,बना कूड़ा घर, जिला अधिकारी के आदेश को नगर पालिका लगा रहा पलीता

Image seo friendly

गोंडा मुख्यालय स्थित गोंडा बलरामपुर हाईवे को नगर परिषद गोंडा द्वारा कूड़ा घर बना दिया गया है। मुख्यालय के राजा देवी बक्श सिंह तालाब के सामने मुख्य सड़क पर आप हमेशा कूड़ा घर को देख सकते हैं।ये कूड़ा मोहल्ले वालों और नगर पालिका के कर्मियों द्वारा यहां एकत्रित किया जाता है।

कई दिनों तक यहां कूड़ा इकट्ठे होने के बाद नगर पालिका की गाड़ी यहां से कूड़ा भर कर ले जाती है। सड़क के बीचो बीच में कूड़ा होने के कारण लोगों में चर्चा का विषय बन हुआ है जिला अधिकारी पूरे जिले में स्वच्छता अभियान चला रही हैं वहीं गोंडा मुख्यालय पर नगर परिषद सड़क को कूड़ा घर में तब्दील कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments