गोण्डा।। कुछ ऐसी बड़ी घटनाएं होती है जिसे प्रशासन अनदेखा करता रहता और जब घटनाएं हो जाती है जिसमें जनहानि भी हो जाती है तब उसमें सुधार किया जाता है।ऐसी ही एक समस्या जो हादसे को दावत दे रहा है।शहर के बीचों बीच स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल के ऊपर 11हजार की विद्युत लाइन गई है,उसी के नीचे बच्चे प्रार्थना व्यायाम पीटी करते है और खेलते भी है,अभी तक 2 बार तार टूट चुका है,बस गनीमत यह रही कि किसी भी तरह की कोई अप्रत्याशित घटना नहीं घटित हुई है।बताते चले की 1994 में विद्यालय की स्थापना हुआ था आज लगभग 30 वर्ष बीत चुका है अभी भी एच टी लाइन विद्यालय के ऊपर से नही हटाया गया है
, सह प्रबंधक एम एस जोशी ने बताया कि कई बार उन्होंने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से विद्यालय के बीचों बीच स्थित विद्युत पोल और तार को हटाने का अनुरोध किया गया है , परन्तु अभी तक यह लाइन नही हटी है,ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है,सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है,शासन की तरफ से एक शासनादेश जारी हुआ है कि किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी विद्यालय के ऊपर किसी भी तरह का हाई टेंशन तार अगर गया हो,तो उसे शीघ्र हटाया जाए,यह शासनादेश की कॉपी वायरल हुई है। विद्यालय के उपर से ऐसी एच टी लाइन शीघ्र हटाने की मांग की गई है।जिससे कि भविष्य में कोई अप्रत्याशित घटना से बचाया जा सके।
0 Comments
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।