गोंडा।थाना इटियाथोक के तेलियानी पाठक निवासी दलित दिनेश कुमार मुख्यालय स्थित जिला पंचायत टीन शेड के नीचे परिवार के साथ धरने पर बैठा हुआ है उसका आरोप है कि विपक्षीगण भगौती प्रसाद, मुन्नालाल, पुत्र मिलन तिवारी, मनोज कुमार व जितेन्द्र पुत्रगण विन्देश्वरी प्रसाद तिवारी, ननके, पप्पू, सोनू, विपिन, पुत्रगण भगौती प्रसाद, सुरेन्द्र पाठक पुत्र शीतला प्रसाद, शिवराज पुत्र बजरंग बली, रविन्द्र कुमार पुत्र सत्य नरायण, सभी गिरोह बन्द व राजनैतिक संरक्षण प्राप्त व्यक्ति है।
विपक्षी रविन्द्र कुमार द्वारा अपने पुश्तैनी आबादी भूमि को रूपया 20,000 / लेकर प्रार्थी को एक बेंचीनामा लिख दिया था। उक्त बेंचीनामाशुदा भूमि पर चारों तरफ से नींव भरकर व मड़हा रखकर गुजर-बसर करता था, किन्तु उपरोक्त बेंचीनामाशुदा भूमि सहित बेंचीनामा में दिए गए रूपए को हडप करने की नीयत से रंगदारी दिखाते हुए एकराय होकर लाठी डण्डा व राड से लैस होकर सुबह मड़हा को ढकेल दिया एवं भरी हुई नींव को उजाड़ डाला तथा बांस बल्ली सहित ईट उठाकर ले जाने लगे। तो प्रार्थी की मां सीतादेवी ने विरोध किया तो सभी विपक्षीगण एकराय होकर जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारने को दौड़ा लिया। प्रार्थी की मां अपनी जान बचाकर घर में भागी सभी विपक्षीगण घर में घुसकर मारने पीटने लगे। तो प्रार्थी की पत्नी किरन ने बीच बचाव कराना चाहा तो उसको भी मारा पीटा,उसकी शिकायत पर कहीं सुनवाई नहीं हुई बल्कि थाने से भगा दिया गया।
0 Comments
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।