अगले माह चक रोड और सरकारी भूमि खाली कराने का चलेगा अभियान- डी एम

Image seo friendly

गोण्डा।।आज आयोजित सभी समाधान दिवसों में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं की चकरोड चारागाह ग्राम सभा की भूमि पर यदि अवैध कब्जा है और शिकायत आती है तो उसके लिए अधिकारी अभी से टीम बना ले, अगले माह इन सरकारी भूमि को खाली कराने का अभियान चलाया जाएगा। उक्त बातें जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने मनकपुर में आयोजित समाधान दिवस में कहीं है। बताते चले जिलाअधिकारी ने आज मनकापुर तहसील में समाधान दिवस,दिव्यांग शिविर में फरियादियों की शिकायत सुनी और अधिकारियों की टीम बनाकर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने का निर्देश दिया है।

अधिकारियों को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि शिकायतकर्ता के संतुष्टि के अनुसार ही निस्तारण करें सरकारी भूमि चक रोड पर अवैध कब्जे को खाली करने के लिए टीम बना ले जिससे अगले माह अभियान चलाकर ऐसी जमीनों को खाली कराया जाएगा। उन्होंने कहा जिले के मनोरमा नदी का पुनरुद्धार का कार्यक्रम जारी रहेगा,अन्य नदिया भी ऐसी होगी तो उनका भी पुनरुद्धार किया जाएगा, उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अब तक छह नदियों का पुनर्धार कराया जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments