गोंडा कोतवाली देहात के लक्ष्मणपुर जाट मे दो पक्षों में हुए मार पीट मे हृदय लाल गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया था जहां इलाज के दौरान हृदयलाल की मौत हो गई,शव का पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से गांव ले जा रहे थे की परिजन शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन करना चाह रहे थे, लेकिन एंबुलेंस रोका नहीं और शव एंबुलेंस से लटक कर घसीटने लगा और फिर शव सड़क पर गिर गया जिसे उठा कर परिजन सड़क पर रख कर प्रदर्शन करने लगे, उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।जिसे बाद में पुलिस कब्जे में लेकर शव का अंतिम संस्कार कराया गया उक्त के संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद राय ने बताया की कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर जाट निवासी हृदयलाल को उनके विपक्षी पटीदारों द्वारा शराब के नशे में हुए झगड़े में मारपीट की गई थी।
जिसके संबंध में हृदयलाल के परिजनों द्वारा स्थानीय थाने पर पंजीकृत कर घायल हृदयलाल को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, जहाँ से बेहतर इलाज हेतु उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया जहाँ आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम के पश्चात उनके शव को लक्ष्मणपुर जाट लाया जा रहा था, जहाँ कुछ लोगों के बहकावे में आकर एम्बुलेंस में उपस्थित उनके परिजनों द्वारा सड़क को बाधित करने की मंशा से चलती एम्बुलेंस से उनके शव को उतारा जाने लगा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उक्त प्रकरण में उपस्थित पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतक के शव को ससम्मान वापस गाड़ी में रखकर उनके आवास पर लाया गया, जहाँ कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कराया गया।
0 Comments
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।